कौशांबी। जिले के कोखराज क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की लाठी-डण्डे से पीटकर हत्या (Murder) कर दी गयी।
पुलिस के अनुसार सैनी थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर गोरियों निवासी मुन्नालाल(50) नोढि़या गांव में चार वीघा कृषि भूमि खरीदा था जिसकी शुक्रवार को हदबंदी होना थी। राजस्व कर्मियों के पहुंचने से पहले ही मुन्नालाल अपनी जमीन पर पहुंच गया। उसी समय विपक्षी रामचंद्र और रूपचंद भी वहां पहुंच गए तथा उस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा।
विवाद के दौरान ही रामचंद्र और रुपचंद्र ने लाठी-डण्डे से मुन्नालाल की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। गम्भीर हालत में उसे अस्पताल ले जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने आरोपी रामचंद्र एवं रूपचंद के विरुद्ध नामजद हत्या (Murder) की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।