Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीच आसमान में फ्लाइट में चोरी, शख्स ने लाखों रुपए पर किया हाथ साफ

flight

मियामी। अमेरिकन एयरलाइंस में सफर कर रहे एक यात्री ने फ्लाइट (Flight) के अंदर से ही अपने आसपास बैठे 2 लोगों के पैसे चुरा लिए। वह यहीं नहीं रुका, उसने दो क्रेडिट कार्ड भी पार कर दिए। अमेरिकन एयरलाइंस की यह फ्लाइट ब्‍यूनस आयर्स से मियामी जा रही थी।

‘डेलीमेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आरोपी शख्‍स ने दो सहयात्रियों के साढ़े आठ लाख रुपए चुरा लिए। आरोपी शख्‍स का नाम डिएगो सेब्‍सिटयन रेडियो है। जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA flight 900 मियामी में उतरी तो कस्‍टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्‍शन (CBP) अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ भी की गई।

एयरलाइंस कर्मचारियों ने बताया कि यात्री रेडियो का व्‍यवहार लगातार संदिग्‍ध लग रहा था। वह बार-बार अपनी सीट पर ऊपर नीचे हो रहा था। कुछ समय के लिए तो वह किसी और की सीट पर भी बैठ गया। वहीं, उसके हाथ में महिला का वॉलेट भी नजर आया।

‘काली’ की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ लुकआउट नोटिस

मियामी फ्लाइट पहुंचने पर जब रेडियो के बैकपैक की तलाशी की गई तो उसके पास से साढ़े आठ लाख रुपए ($10,732) मिले। वहीं दो क्रेडिट कार्ड भी मिले। ब्‍यूनस आयर्स से मियामी फ्लाइट पहुंचने में साढ़े नौ घंटे का समय लगा। इस दौरान रेडियो लगातार प्‍लेन के अंदर चहलकदमी करता रहा। जब इस अपराध को रेडियो ने अंजाम दिया तो फ्लाइट आसमान में थी। जैसे ही फ्लाइट मियामी पहुंची तो फ्लाइट कर्मचारियों ने इस मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। जिसके बाद आरोपी रेडियो को दबोच लिया गया।

Exit mobile version