Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्जी कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र बनाने वाला पहुंचा जेल, स्वास्थकर्मी की तलाश जारी

arrested

arrested

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस व साइबर सैल की टीम ने गुरूवार को स्वास्थ विभाग के एक संविदाकर्मी के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण की वेबसाइट का पासवर्ड चोरी कर फर्जी कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र बनाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि पुलिस फरार स्वास्थ संविदाकर्मी की तलाश कर रही है।

थाना रामगढ़ प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 16 नवम्बर को प्रभारी चिक्त्सिाधिकारी सैलई डा0 नगेन्द्र माहेश्वरी ने थाने आकर आकर कोविड-19 की फर्जी आइडी चलाकर टीकाकरण किये जाने के सम्बन्ध मे तहरीर दी।

जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कोविड-19 के टीकाकरण का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले अभियुक्त मुबीन पुत्र कमरुद्दीन निवासी थाना रामगढ़ के पास दीदामई थाना रामगढ़ को उसकी दुकान से लैपटाप व अपराध से सम्बन्धित करीब 43 कोविड टीकाकरण के प्रमाण पत्र तथा कोविड पोर्टल पर लोगिन होने सम्बन्धी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जबकि इस घटना में शामिल अभियुक्त अरुण पुत्र ध्रुव सिंह निवासी नगला मिर्जा ठेका के सामने पड़े खाली प्लाट के बराबर वाली गली थाना रामगढ़ फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरा दोस्त अरुण संविदा पर सीएमओ कार्यालय फिरोजाबाद मे नौकरी करता है तथा उसके पिता भी वही गाड़ी चलाते है। यह कोविड-19 टीकाकरण मे लगी। एएनएम का आईडी व पासवर्ड चुरा लिया है और मै उसके साथ मिलकर अपने इस लैपटाप से उक्त आइडी मे लोगिन होकर तत्कालिक जरुरतमंद लोगों को बिना टीका लगवाये पोर्टल पर नाम चढ़ा देते है और उनको टीकाकरण का सर्टिफिकेट दे देते है। इसके एवज मे 300 से 500 रुपये तक प्राप्त हो जाते है।

Exit mobile version