Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विदेश भेजने का झांसा देकर केरल के परिवार को लूटने वाला गिरफ्तार

arrested

arrested

मेरठ। मेरठ में विदेश भेजने का झांसा देकर केरल के परिवार को लूटने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। आरोपित 16 सालों से लोगों को ठगने के धंधे में लगा हुआ था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को पत्रकार वार्ता में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मेरठ में होटल राजमहल में केरल के परिवार को लूटने वाले राजेंद्र सिंह पुत्र हरभजन को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित 16 साल से लोगों को विदेश भेजने के नाम पर बुलाकर ठगी कर रहा था। मेरठ में लूट के बाद आरोपित दिल्ली भाग गया था। दिल्ली से वह लुधियाना चला गया। 19 नवम्बर को राजेंद्र ने लुधियाना के एक एटीएम से ट्रांजेक्शन किया। पुलिस ने उसी ट्रांजेक्शन के आधार पर राजेंद्र की लोकेशन ट्रेस कर ली।

पुलिस ने लुधियाना जाकर सीसीटीवी फुटेज देखी तो आरोपित उसमें नजर आ गया। इसके बाद मेरठ पुलिस ने लुधियाना के थाना सलेम टाबरी पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने उसे लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया और उसे लेकर मेरठ आ गई। एसएसपी ने बताया कि क्राइम पेट्रोल शो देखकर राजेंद्र आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था और इसके बाद पुलिस से बचने के तरीके अपना कर छिप जाता था। 16 साल से ठगी और लूट कर रहा राजेंद्र पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

राजेंद्र ने दो नवम्बर को मेरठ के आबूलेन स्थित राजमहल होटल में केरल के दो परिवारों को बुलाकर लूटा था। जर्मनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर राजेंद्र ने इन परिवारों को पहले दिल्ली बुलाया था। इसके बाद दिल्ली की बजाय मेरठ में बुला लिया। इसके बाद खाने में नशा देकर दो परिवारों के पांच लोगों को लूट लिया। वह दक्षिण भारत के लोगों को उत्तर भारत में बुलाकर लूटता था। पुलिस ने आरोपित के पास से भारी मात्रा में नशे की गोलियां, इंजेक्शन और सेक्सवर्धक दवाएं मिली। उसके पास फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी चैकबुक आदि सामान बरामद हुआ। एसएसपी ने आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

Exit mobile version