कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें मनचले ने विधवा महिला पर तेजाब (acid) से हमला (Attacked) कर दिया। महिला गंभीर रुप से झुलस गई और पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी।
बिधनू थाना क्षेत्र के तुलसियापुर गांव में एक विधवा महिला अपने पिता के साथ रहती है। एक वर्ष पूर्व उसके पति की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसके बाद वह अपने मायके आकर रहने लगी। आरोप है कि कल्याणपुर निवासी अजय कुमार कई दिनों से महिला से बात करने का प्रयास कर रहा था और कई बार घर पर भी जा चुका था।
महिला उससे बात नहीं करना चाहती थी तो उसने बुधवार को उसके गांव पहुंचकर महिला के ऊपर तेजाब (acid) डाल दिया। तेजाब के हमले से महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी और पिता ने पुलिस को जानकारी दी।
फिर दागदार हुई खाकी! न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंची नाबालिग को SHO ने बनाया हवस का शिकार
जानकारी पर पहुंची पुलिस ने झुलसी महिला को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। सीओ घाटमपुर सुशील कुमार दुबे ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपित अजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया कि महिला ने बयान दिया है कि अजय ने कई बार शादी करने का दबाव बनाया। मगर हर बार हमने इंकार कर दिया था। जिसके चलते आज जब मैं ड्यूटी पर जा रही थी उसी दौरान अजय ने चेहरे पर तेजाब डाल दिया।