कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय अब 100 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
मुख्य सचिव ने कहा है कि पूरी उपस्थिति के बावजूद संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए कार्यालयों में भीड़भाड़ न हो। सभी कार्यालय स्टाफ सैनिटाइजेशन, फेस मास्क, फेस कवर, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखेंगे।
यूपी के नए DGP को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक, 31 IPS सूची तैयार
संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में कार्यालयों को बंद किए जाने अथवा उनमें उपस्थिति के संबंध में जिला प्रशासन के स्तर से निर्णय लिया जाएगा।