Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पति राज कौशल को अर्थी देने पर ट्रोल हुईं मंदिरा बेदी, यह बनी वजह

mandira bedi

mandira bedi

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बुधवार (30 जून को) सुबह द‍िल का दौरा पड़ने से न‍िधन हो गया. राज ने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. 49 साल के राज एक फिल्‍ममेकर थे.

पति के निधन के बाद मंदिरा बेदी ने उनकी अंतिम यात्रा में अर्थी उठाए नजर आईं और अंतिम संस्कार की रस्में भी निभाती दिखीं. मंदिरा बेदी ने रूढ़ीवाद को तोड़ते हुए जिस तरह पति के अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं, हर तरफ उन्हें लेकर चर्चा शुरू हो गई.

सोशल मीडिया पर भी हर तरफ मंदिरा बेदी के उठाए कदम की चर्चा रही. ऐसे में जहां कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफ की तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. पति के अंतिम संस्कार के दौरान मंदिरा बेदी ने टी-शर्ट और जींस पहन रखा था. इन्हीं कपड़ों में उन्होंने पति की अर्थी को भी कंधा दिया और ये बात कुछ लोगों के गले के नीचे नहीं उतरी और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ऐसे में सिंगर सोना मोहपात्रा ने एक्ट्रेस का समर्थन किया है. सोशल मीडिया पर मंदिरा बेदी को ट्रोल किए जाने पर सोना मोहपात्रा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह लिखती हैं- ‘कुछ लोग अभी भी मंदिरा बेदी के ड्रेस कोड और पति राज कौशल की अर्थी को कंधा देने और उनके अंतिम संस्कार की रस्में निभाने की उनकी इच्छा को लेकर बात कर रहे हैं. यह हमें अचंभित नहीं करता. क्योंकि, इस दुनिया में मूर्खता किसी भी दूसरी चीज से कहीं अधिक है.’

गौरतलब है कि बीते 30 जून को मंदिरा बेदी के पति और फिल्ममेकर राज कौशल का निधन हो गया था. राज कौशल के अचानक निधन से मंदिरा बेदी और उनका परिवार सदमें में है. राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज कौशल का न‍िधन बुधवार सुबह 4.30 बजे हुआ. मंदिरा बेदी और राज कौशल के दो बेटे और एक बेटी है.

Exit mobile version