नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने बेटी को गोद लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैन्स को दी थी। एक्ट्रेस और उनके पति राज कौशल ने बेटी को जबलपुर के पास एक जगह से गोद लिया है। वह इस समय बेटी को होम स्कूलिंग करवा रहे हैं, क्योंकि महामारी के कारण स्कूल बंद हैं। एक इंटरव्यू में मंदिरा बेदी ने बेटी तारा को गोद लेने पर खुलकर बात की है।
मंदिरा का कहना है कि हमने सारी चीजें वीडियो कॉल के जरिए की हैं। ईटाइम्स से बातचीत में मंदिरा बेदी कहती हैं, “बेटी से मिलने से पहले हमने कुछ वीडियो कॉल्स किए। वह हमसे पूछती थी कि आप कब आ रहे हो मुझे लेने? तारा हमारे साथ बहुत खुश है और वह सेटल हो चुकी है। वह काफी मजाकिया हैं, फनी हैं और हमें परेशान नहीं करती हैं। राज पहले जबलपुर गए, मैंने और वीर मेरे बेटे ने अगले दिन प्राइवेट जेट लिया और वहां पहुंचे। हम जब तक वहां पहुंचे, राज सारी फॉर्मैलिटीज पूरी कर चुके थे। एयरपोर्ट पहुंचे और वापस मुंबई आ गए।”
मलाइका अरोड़ा संग ‘जेठालाल’ ने किया धमाकेदार डांस
मंदिरा आगे कहती हैं कि मैं हमेशा से ही एक बेटी को गोद लेना चाहती थी। मेरे नौ साल के बेटे वीर के पास अब एक छोटी बहन है। तारा, उसको ‘वीरू भइया’ बुलाती है। वीर, उन्हें छोटी बहन की तरह प्यार दे रहे हैं और उनके साथ खेलते हैं।