Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेनका बोली- अवध क्षेत्र का केन्द्र होगा संघ का विभाग कार्यालय

maneka gandhi

maneka gandhi

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विभाग कार्यालय अवध क्षेत्र का केंद्र होगा जो पर्यटन नगरी अयोध्या के सबसे समीप होगा। राम वन गमन पथ पर स्थापित इस कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा युवाओं को राष्ट्रीयता से जुड़े कार्य के लिए प्रेरित किया जाएगा।

तीन दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंची श्रीमती गांधी मंगलवार को यहाँ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यालय की भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होगी। उन्होने पत्रकारों को बताया कि इस भूमि पूजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के भी शामिल होने की संभावना है।

गुजरात के बिल्डर पर जानलेवा हमला करने वाले शूटर को STF ने दबोचा

श्रीमती गांधी इसके अतिरिक्त केंद्रीय बजट पर आयोजित जन-चौपालों सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। उन्होने कहा कि कोरोना काल के बाद लंबे समय से बंद प्रधानमंत्री सड़क योजना अब शुरू कर दी गई है, जिसके तहत सुलतानपुर जिले की 128 करोड़ रुपए की लागत से 144 किलोमीटर लम्बी 22 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है। शहर से गांव को जोड़ने में यह सड़कें वरदान सिद्ध होगी।

सांसद ने जिले में 200 प्राथमिक विद्यालयों के हो रहे कायाकल्प को भी सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि अब गांव के बच्चे भी अपना सपना साकार करने में कामयाब होंगे।

Exit mobile version