Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शनि के नक्षत्र में मंगल देव करेंगे प्रवेश, इन पर होगी धन की बरसात

Mangal Dev

Mangal Dev

ज्योतिष गणना के अनुसार 12 अप्रैल को मंगल (Mangal) ग्रह का शनि के पुष्य नक्षत्र में गोचर होगा, जिससे सभी राशियों के जातक प्रभावित होंगे। आपकी राशि में मंगल कमजोर है, तो हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। ऐसे में आपके जीवन में सुख समृद्धि आएगी।

इस दौरान पांच राशियों के जीवन में बेहद ही सकारात्मक बदलाव आने वाले हैं। आपको बता दें कि मंगल ऊर्जा और शौर्य के कारक हैं। आइए इस आर्टिकल में जानें कौन सी वो पांच लगी राशियां हैं।

कर्क राशि

पुष्य नक्षत्र में मंगल (Mangal) के प्रवेश से कर्क राशि के जातकों के जीवन की बाधाएं खत्म होने लगेंगी। उनके भाग्य का उदय होगा, जिससे रुके हुए काम पूरे होने लगेंगे। नौकरीपेशा जातकों को काम मन लगेगा, जिससे ऑफिस में सम्मान मिलेगा। प्रमोशन के भी आसार हैं। शादीशुदा जिंदगी में खुशियां मिलेंगी। आपको रुका हुआ पैसा मिल सकता है।

कन्या

कन्या राशि के जातकों को मंगल (Mangal) के पुष्य नक्षत्र में गोचर करने से शुभ परिणाम मिलेंगे। जातकों को आर्थिक रूप से फायदा होगा। व्यवसाय जबरदस्त लाभ देगा। आपके पार्टनर के साथ प्रेम संबंध मजबूत होंगे। आप कोशिश करेंगे कि खुद को मजबूत रख सकेंगे। करियर में नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

तुला

पुष्य नक्षत्र में मंगल (Mangal) के गोचर से तुला राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा, जिससे घर में खुशियां आएंगी। इस दौरान जातकों की किस्मत बुलंद होगी। नौकरीपेशा जातकों को जॉब में प्रमोशन मिल सकता है, जिससे परिवार व समाज में मान-सम्मान होगा। कारोबार में धन का लाभ होगा।

वृश्चिक

मंगल (Mangal) के पुष्य नक्षत्र में गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में खुशियां आएंगी। जातकों को व्यापार में नई डील मिलेंगी, जिससे आर्थिक लाभ मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है। इस दौरान आप अपने वैभव पर अधिक खर्चा कर सकते हैं। परिवार में आपसी प्यार बढ़ेगा।

मीन

मीन राशि के जातकों को मंगल के पुष्य नक्षत्र में गोचर से बहुत लाभ मिलने वाला है। करियर में नई ऊंचाइयां छूने का मौका मिलेगा, जिससे आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। आपको रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है। करियर से जुड़ी समस्याएं खत्म होंगी।

Exit mobile version