इंफाल। मणिपुर (Manipur Violence) में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कही गोलीबारी तो कहीं धमाकों की खबरें चिंता का सबब बनी हुई हैं। तमाम कार्रवाइयों के बावजूद उपद्रवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। हालांकि राज्य में सुरक्षाबल लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।
इस बीच मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) की खबर सामने आई है जिसमें 3 लोग घायल हो गए। घटना बुधवार शाम की है जहां बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा में खड़ी एक स्कॉर्पियो में आईईडी ब्लास्ट हो गया।
चश्मदीदों की मानें तो धमाके से पहले एक शख्स को गाड़ी से निकलते हुए देखा गया था जो गाड़ी को वहां छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद उसके आसपास किसी और आते जाते नहीं देखा गया। धमाके में घायल हुए तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके अलावा कुछ इलाकों में गोलीबारी की खबर भी सामने आई है।
यूपी के ज्वैलर्स के लखनऊ-कानपुर सहित 17 ठिकानों पर आयकर की रेड, व्यापारियों में हड़कंप
गुरुवार सुबह पश्चिमी इंफाल के बोलजांग में असम राइफ्लस और अज्ञात हमलावरों के बीच फायरिंग हुई जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं। फिलहाल स्थिति को काबू में कर लिया गया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक INSAS लाइट मशीन गन भी बरामद की गई है।