मनीष गुप्ता हत्याकांड मामले में फरार चल रहे दो और पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हुई है। गोरखपुर पुलिस ने मामले में फरार दरोगा राहुल दुबे और सिपाही प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें पिछले दिनों मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में अब तक 6 आरोपी पुलिसकर्मियों में से 4 की गिरफ्तारी हो गई है, वहीं दो अन्य अभी भी फरार हैं।
गोरखपुर पुलिस के अनुसार आज राहुल दुबे और प्रशांत कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे। रामगढ़ताल इलाके से ही पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी की है। गोरखपुर एसएसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बता दें फरार आरोपी पुलिसकर्मियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित हुआ है।
पूर्व मानव संसाधन व सूचना प्रसारण मंत्री अमित खरे बने PM मोदी के मुख्य सलाहकार
बता दें हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह और दरोगा अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद सभी की बर्खास्तगी करने की तैयारी शुरू हो गई है। एसपी नॉर्थ की जांच रिपोर्ट का आधार बनाते हुए एसएसपी ने बर्खास्त करने की फाइल आगे बढ़ा दी है।