मनीष हत्याकांड के मुख्य आरोपित इंस्पेक्टर जेएन सिंह और फलमंडी चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे। इन पर कानपुर कमिश्नरेट ने एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था।
रविवार की शाम गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों से रामगढ़ताल और क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। इसके बाद इन्हें कानपुर एसआइटी को सुपुर्द कर दिया जाएगा। हालांकि अन्य आरोपितों की तलाश में गोरखपुर और कानपुर पुलिस छापेमारी कर रही है। गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बता दें कि फरार अभियुक्तों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।
इधर, कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने भी गोरखपुर केस में इंस्पेक्टर जेएन सिंह और एसआई अक्षय मिश्रा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
मिशन शक्ति के तीसरे चरण में अपराधियों को सजा दिलाने के सार्थक नतीजे
हत्यारोपित निरीक्षक जगत नारायण सिंह निवासी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, उपनिरीक्षक अक्षय कुमार मिश्रा निवासी थाना नरही जनपद बलिया, उप निरीक्षक विजय यादव निवासी थाना बक्सा जनपद जौनपुर, उप निरीक्षक राहुल दुबे निवासी थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर, मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव निवासी थाना परिसर जनपद गाजीपुर, आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशांत कुमार निवासी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर के विरुद्ध मनीष गुप्ता की हत्या का मुकदमा दर्ज है।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गोरखपुर और कानपुर पुलिस की 16 टीमें एक सप्ताह से छापेमारी कर रही थी।