नई दिल्ली। राजघाट से सीबीआई हेडक्वार्टर निकलते वक्त खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भावुक हो गए। मनीष सिसोदिया ने कहा कि थोड़ा मुश्किल भरा समय है। यह झूठे आरोपों में मुझे जेल में डालेंगे। मैं जेल जाने से नहीं डरता हूं। हम लोग भगत सिंह के अनुयाई हैं। सरदार भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। इनके झूठे आरोपों में जेल जाना तो छोटी सी बात है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों से मुझे बहुत प्यार है। मैं बच्चों को कहना चाहता हूं कि अगर आपके मनीष चाचा जेल भी चले गए तो अभी छुट्टी होने वाली नहीं है। इसलिए आप लोग अच्छे से पढ़ना।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि ये लोग अब मुझे जेल भेज रहे हैं। झूठे आरोपों में जेल भेज रहे हैं। मैं दो-तीन चीजें आपसे कहना चाहता हूं, क्योंकि आप लोग मेरा परिवार हो। आपसे एक बात कहना चाहता हूं कि मैंने जीवन में ईमानदारी से काम किया है, मेहनत से काम किया है और ईमानदारी-मेहनत की बदौलत आप लोगों ने प्यार और सम्मान देकर यहां तक पहुंचाया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों से मुझे बहुत प्यार है। मैं बच्चों को कहना चाहता हूं कि अगर आपके मनीष चाचा जेल भी चले गए तो अभी छुट्टी होने वाली नहीं है।
खाना खाना छोड़ दूंगा
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि मैं बच्चों से कहना चाहता हूं, उतनी मेहनत करना जितनी मैं अपेक्षा रखता हूं। खूब मन लगाकर पढ़ना, लाखों बच्चों के ऊपर देश का भविष्य है। माता-पिता को परेशान मत करना, अच्छे से पास होना, भले मैं जेल चले जाऊंगा, लेकिन वहां मुझे सारी खबर मिलती रहेगी कि स्कूल ठीक चल रहे हैं या नहीं चल रहे है।
सीएम धामी ने खेत जोत कर की दिन की शुरुआत
बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं कि नहीं कर रहे। अगर मुझे वहां पर लापरवाही की खबर मिली तो खराब लगेगा। अगर मुझे पता चला कि जेल में रहते हुए मेरे बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही हो रही है तो मैं खाना छोड़ दूंगा। अभी मेरे पर भी बहुत मुकदमे होंगे, लेकिन मैं इनसे डरता नहीं हूं।