Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मनीष सिसोदिया ने कहा- रोजगार के अवसर बढ़ाना दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती

मनीष सिसोदिया Manish Sisodia

मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली| दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आज के दौर में रोजगार के अवसर बढ़ाना पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा दो बातों पर हो रही है। पहली बात यह कि कोरोना का वैक्सीन कब आएगा। दूसरी बात यह कि लोगों को रोजगार कैसे मिलेगा।

सिसोदिया ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की तरह युवाओं के लिए रोजगार का उपाय करना भी जरूरी है। इसके लिए दिल्ली सरकार लगातार गंभीर कदम उठा रही है। सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में वीरवार को यूनिसेफ के साथ एमओयू हस्ताक्षर के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी हमारी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिणाम है क्योंकि हम युवाओं को अपनी उत्पादक क्षमता का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए देश और समाज की सेवा के पर्याप्त अवसर देना चाहते हैं।

परास्नातक में दाखिला लेने वाले छात्रों को डीयू से राहत

डायलाग एंड डवलपमेंट कमीशन आफ दिल्ली ने वीरवार को यूनिसेफ के साथ एमओयू किया। इस पर डीडीसी दिल्ली के उपाध्यक्ष जेस्मिन शाह तथा यूनिसेफ इंडिया के प्रतिनिधि डॉ यास्मीन अली हक ने हस्ताक्षर किया।

इस एमओयू के तहत यूनिसेफ की ‘युवा‘ पहल के माध्यम से दिल्ली सरकार के ‘रोजगार बाजार पोर्टल‘ को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2020 में इसे प्रारंभ किया गया था। इसमें बेहतर सर्च इंजन के माध्यम से युवाओं तथा उद्यमियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए पोर्टल को और प्रभावी बनाया जाएगा।

Exit mobile version