नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच 27 नवंबर (शुक्रवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाना है। लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है।
मैच से एक दिन पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे इंटरनैशनल मैच के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI चुना है। मांजरेकर के प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा को जगह नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने साथ ही कुलदीप यादव के नाम के बगल में लिखा कि विराट जड्डू को प्लेइंग XI में चुनेंगे।
केंद्र सरकार का आदेश : 1 दिसंबर या इससे पहले खोलें मेडिकल कॉलेज
मांजरेकर के प्लेइंग XI में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन और मयंक अग्रवाल हैं। तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली हैं, जबकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को जगह दी है। पांचवें नंबर पर केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मांजरेकर ने चुना है। छठे नंबर के लिए मांजरेकर ने मनीष पांडे को चुना है।
सातवें नंबर पर मोहम्मद शमी, आठवें नंबर पर कुलदीप यादव, 9वें नंबर पर युजवेंद्र चहल, 10वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह और 11वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी में से किसी एक को चुनने का सुझाव दिया है। मांजरेकर के इस प्लेइंग XI में हार्दिक पांड्या भी नहीं हैं, जो हाल में आईपीएल में काफी शानदार फॉर्म में नजर आए थे।