लखनऊ/प्रयागराज: केन्द्रीय मंत्री उर्जा, आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) रविवार को दोपहर बाद प्रयागराज महाकुम्भ पहुंचे। केंद्रीय मंत्री के प्रयागराज आगमन पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने प्रयागराज एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ‘खट्टर’ (Manohar Lal Khattar) प्रयागराज एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंचे। इसके पश्चात् उन्होंने संगम घाट पर जूना अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर अनंत विभूषित स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया।
काशिणी आश्रम आकर -गुरु सरणानंद जी महाराज जी का भी आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) भी उपस्थित रहे।
इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) से भी मुलाकात हुई और उनका सानिध्य प्राप्त हुआ। नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को भी सुना।