बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की आज सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही यह खबर सामने आई हर कोई दिलीप साहब की सलामती की दुआ करता दिखाई दिया। 98 वर्षीय अभिनेता को सांस में तकलीफ के चलते मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात की जानकारी दिलीप कुमार के मैनेजर ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा दिलीप साहब को नॉन कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने अपना एक और वादा किया पूरा….
जहां पर उनके रूटीन टेस्ट और इन्वेस्टिगेशन है। उन्हें पहले से ही सांस में तकलीफ रही है। नितिन गोखले के निरीक्षण में एक हेल्थ केयर के टीम उनका ध्यान रखे हुए हैं। ऐसे में आप सभी अपनी दुआओं में दिलीप साहब के लिए प्रार्थना करें और उनके ठीक सिर्फ होने की दुआ करें। बता दे जैसे ही यह ट्वीट आया अभिनेता मनोज बाजपेई उर्मिला मातोंडकर ने दिलीप साहब के सलामती की दुआ मांगी। मनोज बाजपेई ने लिखा दिलीप साहब के जल्द रिकवरी की प्रार्थना करता हूं तो वहीं उर्मिला मांतोडकर ने लिखा ग्रेट लीजेंड के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।