रायबरेली। श्री फाउंडेशन के संचालक मनोज द्विवेदी (Manoj Dwivedi) ने मीठापुर के टोला गांव में बैठक करते हुए कहा कि एक बार हमको मौका दीजिए हम जीवनपर्यंत सेवा करेंगे।
उन्होंने बताया की हमने अपने पास से हजारों गरीबों की शादियां कराई और तमाम गरीबों के इलाज में मदद किया और भविष्य में भी सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जितनी भी सरकारी योजनाएं हैं उन सब में कमीशनखोरी होती है।
मैं वादा करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि यदि आप लोगों का आशीर्वाद मुझे मिला तो पूरा का पूरा पैसा जनहित के कार्यों में लगेगा। यदि मैं एक पैसा भी कमीशन के रूप में लेता हूं तो ये मेरे लिए गोमांस के बराबर होगा।
बैठक का संचालन आशुतोष पांडे ने करते हुए अपने उधबोधन में कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि समाजसेवी मनोज द्विवेदी को पूर्ण समर्थन देंगे और इस बार हम विधानसभा में सुधा द्विवेदी ( Sudha Dwivedi) को भारी मतों से जिताकर भेजेंगे।