Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मनोज मुंतशिर : मुंबई में बिहार पुलिस मेरा ऑफिस यूज कर ले लेकिन जांच नहीं रुकनी चाहि‍ए  

मनोज मुंतशिर

मनोज मुंतशिर

गीतकार मनोज मुंतशिर ने कहा- मुंबई में बिहार पुलिस चाहे तो मेरा ऑफिस, गाड़ी, ड्राइव यूज कर सकती है, पर जांच नहीं रुकनी चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पहले गाड़ी न मिलने के कारण बिहार पुलिस को ऑटो में ट्रैवल करना पड़ा था।

मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच उलझ सी गई है। एक तरह मुंबई पुलिस खुद जांच का दावा कर रही तो दूसरी तरफ बिहार पुलिस की एक टीम वहां मौजूद है, इस बीच बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।

तीन महिलाएं जो रही राम मंदिर आंदोलन की अगुवा, भाषण शुरू करते ही लगे थे जय श्री राम के नारे

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को जांच में सहयोग नहीं किया। इसी के बाद कई लोगों ने बिहार पुलिस को अपने स्तर पर सपोर्ट की तत्परता दिखाई है।

गीतकार मनोज मुंतशिर ने कहा- मुंबई में बिहार पुलिस चाहे तो मेरा ऑफिस, गाड़ी, ड्राइव यूज कर सकती है, पर जांच नहीं रुकनी चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पहले गाड़ी न मिलने के कारण बिहार पुलिस को ऑटो में ट्रैवल करना पड़ा था।

मनोज मुंतशिर ने लिखा- मुझे उन सबकी नीयत पर संदेह है, जो #सुशांतसिंहराजपूत केस CBI को सौंपे जाने के ख़िलाफ़ है। ये साफ़ है कि किसी बड़े आदमी को बचाने की कोशिश की जा रही है और झूठ पर झूठ बोले जा रहे है।

मनोज मुंतशिर ने आगे लिखा- ऐसी खबर है कि बिहार पुलिस को मुंबई में stay and movement के लिए कोई सहयोग नहीं मिल रहा। मैं अपना ऑफिस, जहां हर तरह की सुविधा है, खाली करने को तैयार हूं। गाड़ी और ड्राइवर भी मैं दूंगा, बिहार पुलिस की जांच रुकनी नहीं चाहिए।

 

Exit mobile version