Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मनोज मुंतशिर हुए कविता को लेकर हुए ट्रोल, सिंगर ने दिया ये जवाब

Manoj Muntashir

Manoj Muntashir

गीतकार मनोज मुंतशिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उनकी एक कविता को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने रॉबर्ट जे लेवरी की कविता ‘कॉल मी’ का हिंदी अनुवाद करके अपने नाम से छपवा लिया।

सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बीच कुछ लोग केसरी फिल्म में उनके गाने ‘तेरी मिट्टी’ पर भी सवाल उठा रहे हैं। अब इस पर मनोज ने जवाब दिया है। उनका कहना है कि लोग उनके साथ ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने मुगलों के खिलाफ वीडियो बनाया था।

मनोज मुंतशिर इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं। उन पर एक अंग्रेजी की कविता कॉपी करने का आरोप है। इस बीच लोग उनकी दूसरी रचनाओं पर भी शक करने लगे हैं। उनके केसरी फिल्म के फेमस गाने ‘तेरी मिट्टी’ को लेकर कहा जा रहा है कि यह भी पाकिस्तान का देशभक्ति गीत है जो कि 2005 में आया था। Etimes से बातचीत में मनोज मुंतशिर ने बताया, जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं पहले वीडियो देख लें। इस वीडियो को केसरी रिलीज होने के कई महीने बाद अपलोड किया गया था।

बिग बी को है इस बात का मलाल, आज भी करते है अफसोस….

मनोज कहते हैं, ‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सिंगर भी पाकिस्तानी नहीं बल्कि हमारे देश की हैं। उनका नाम गीता रबारी है। आप उनसे भी पूछ सकते हैं। गीता को मैं पर्सनली जानता हूं। उन्होंने हमेशा मेरे काम की तारीफ की है। मनोज ने कहा कि अगर ये साबित हो जाए कि तेरी मिट्टी गाना किसी भी गाने की कॉपी है तो मैं हमेशा के लिए लिखना छोड़ दूंगा। मनोज का कहना है कि लोग इसलिए ये सब कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने मुगलों के खिलाफ वीडियो बनाया है।’ हालांकि कुछ वक्त पहले पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो चुका है, इसके लिए कहा गया था कि सिंगर ने मनोज का गाना ही गाया था।

बात करें कविता की तो मनोज पर जो कविता कॉपी करने का आरोप है वह 2007 में आई किताब लॉस्ट लव से है। सोशल मीडिया पर लोगों ने मनोज की कविता और ओरिजिनल कविता को शेयर करके उन्हें ट्रोल किया है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, जब मनोज मुंतशिर से जब पूछा गया कि कहा जा रहा है कि आपने अंग्रेजी कविता का अनुवाद अपने नाम से छपवा दिया? इस पर उन्होंने जवाब दिया, यह बात मेरी हर कविता, हर रचना के लिए कही जा सकती है। मेरी कोई भी रचना शत-प्रतिशत मौलिक नहीं है क्योंकि भारतवर्ष में सिर्फ दो मौलिक रचनाएं हैं, रामायण और महाभारत।

Exit mobile version