Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सत्संग के अनुसार होता है मनुष्य का आचार-विचार : सीएम धामी

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जगद्गुरु आश्रम कनखल में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द महाराज के प्रथम सन्यास दीक्षा समारोह में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानन्द के दीक्षा समारोह की वजह से आज मुझे सभी संतों का एक साथ आशीर्वाद मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिये सन्तों का आशीर्वाद बहुत आवश्यक है। सत्संग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सत्संग का मनुष्य के जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है, जिस तरह का सत्संग होगा, उसी तरह का मनुष्य का आचार-व्यवहार होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संस्कृति की बात हो या अन्य, हर क्षेत्र में पताका फहराने का काम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है।

समारोह को सवामी राजराजेश्वराश्रम, जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज, स्वामी कैलाशानन्द गिरि, स्वामी हरिचेतनानन्द, स्वामी चिदानन्द मुनि, आचार्य बालकृष्ण, युग पुरुष परमानन्द, महंत प्रेम गिरि महाराज, हरिगिरि महाराज, म.म. विज्ञानानन्द महाराज, पदम, सतपाल ब्रह्मचारी, देवानन्द सरस्वती, श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, राजीव शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष आदि ने भी सम्बोधित किया।

मंच का संचालन रविन्द्रपुरी महाराज ने किया। जगद्गुरु आश्रम कनखल पहुंचने पर मुख्यमंत्री का शाल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

बच्चों के पढ़ाई के लिए सरकार दे रही टैबलेट : मुख्यमंत्री पुष्कर

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द, ललितानन्द महाराज, कमलदास, महेश पुरी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री विकास तिवारी, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

जगद्गुरु आश्रम कनखल के पश्चात मुख्यमंत्री ने जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज से हरिहर आश्रम पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट भी उपस्थित थीं।

Exit mobile version