नई दिल्ली। भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (covaxin) के लिए आज का दिन बेहद अहम होने वाला है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली है। ऐसे में WHO की स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट्स की आज मंगलवार को होने वाली मीटिंग में भारतीय वैक्सीन को मंजूरी दी जा सकती है।
WHO के विशेषज्ञ पैनल की बैठक आज
भारत में बीते कई महीने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है, किन्तु WHO की तरफ से अब तक हरी झंडी नहीं मिल सकी है। हालांकि भारत बायोटेक ने कई महीने पहले ही इसको लेकर अप्लाई कर दिया था और आवश्यक दस्तावेज भी जमा कर दिए थे। अब माना जा रहा है कि आज WHO की बैठक में कोवैक्सीन को स्वीकृति दी जा सकती है। भारत बायोटेक इस संबंध में आज प्रजेंटेशन भी देगा।
कोरोना से बड़ी राहत, नए मामलों में आई भारी गिरावट
कोवैक्सिन पर चर्चा के लिए 90 मिनट का समय रखा गया है। ये बैठक बंद दरवाजे में होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन बैठक आज दोपहर पौने 3 बजे के लगभग शुरू होगी। इसी बैठक में तय हो सकता है कि कोवैक्सीन को WHO की आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिलती है या नहीं। मीटिंग में कोवैक्सीन के क्लीनिकल डेटा 1, 2, 3 पर और सेफ्टी, एफिकेसी और इफेक्टिवनेस को लेकर विचार-विमर्श होगा।