Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Paris Olympics: शूटऑफ में मेडल हैट्रिक से चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मिली हार

Manu Bhaker

Manu Bhaker

भारतीय शूटर मनु भाकर ( Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना आखिरी मैच 25 मीटर पिस्टल इवेंट में खेला। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लिया था। इन दोनों इवेंट में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मनु भाकर ने अपनी इस शानदार लय को 25 मीटर पिस्टल इवेंट में बरकरार नहीं रख सकी। इस इवेंट में वह चौथे स्थान पर रहीं।

मेडल से एक कदम दूर रह गईं मनु भाकर ( Manu Bhaker) 

इस इवेंट में कुल 10 सीरीज के शॉट्स लगाए जाने थे। एक सीरीज में कुल पांच शॉट्स थे और तीन सीरीज के बाद एलिमिनेशन का दौर शुरू हुआ। सात सीरीज के बाद मनु दूसरे स्थान पर चल रही थीं, लेकिन इसके बाद उनके कुछ शॉट्स खराब रहे, जिसके चलते वह नीचे आ गईं और वापसी नहीं कर सकीं। उन्होंने 8 सीरीज में कुल 28 शॉट्स सही लगाए।

क्वालीफिकेशन राउंड में किया था दमदार प्रदर्शन

मनु भाकर ( Manu Bhaker) ने महिला शूटिंग 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में कुल 590 अंक हासिल किए थे और वह दूसरे नंबर पर रहीं थीं। मनु भाकर ने प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक अपने नाम किए थे। मनु भाकर ने प्रिसिजन दौर में 10-10 निशानों की तीन सीरीज में 97, 98 और 99 अंक हासिल किए थे। इसके बाद रेपिड दौर में उन्होंने तीन सीरीज में 100, 98 और 98 अंक जुटाकर फाइनल में जगह बनाई थी।

मनु भाकर ( Manu Bhaker) ने जीता था पहला ब्रॉन्ज

भारतीय शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 अंक हासिल किए थे और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड जीता था। उन्होंने 243.2 अंक स्कोर करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था। कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने 241.3 अंक बनाए थे।

सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भी जीता था मेडल

मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इन दोनों ने 16-10 के अंतर से मैच अपने नाम किया था। मनु और सरबजोत की टीम का सामना कोरियाई टीम से था। पहली सीरीज में कोरियाई टीम आगे निकल गई थी, लेकिन मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शानदार वापसी करते हुए मेडल अपने नाम किया था।

Exit mobile version