Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बॉलीवुड की कई हस्तियों ने लिखा ‘खुला पत्र’, रिया चक्रवर्ती के पीछे पड़ने का लगाया आरोप

open letter from Bollywood celebrities

बॉलीवुड हस्तियों का खुला पत्र

नई दिल्ली। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने ‘खुला पत्र’ लिखकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में चल रही जांच को लेकर मीडिया पर रिया चक्रवर्ती के पीछे पड़ने का आरोप लगाया है। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में अदाकारा सोनम कपूर, फिल्मकार अनुराग कश्यप और मीरा नायर भी शामिल हैं।

पंकज त्रिपाठी : ‘हमारी ऑडियंस अच्छी तरह जानती है कि कौन टैलेंटेड है और कौन नहीं’

इनके अलावा फ्रीडा पिंटो, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, अलंकृता श्रीवास्तव, गौरी शिन्दे, रीमा कागती, रुचि नारायण, रसिका दुग्गल, अमृता सुभाष, मिनी माथुर, दीया मिर्जा और अन्य कई हस्तियों ने भी इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इन लोगों ने पत्र में मीडिया से कहा है कि वह खबरों का पीछा करे, न कि महिलाओं का।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थ का पहलू सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। सुशांत राजपूत गत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने आवास में मृत मिले थे। उनकी मौत की जांच सीबीआई कर रही है।

जरीन खान के इंस्टाग्राम पर हुये 9 मिलियन फॉलोअर्स, पेरिस में डांस कर मनाया जश्न

यह पत्र ‘फेमिनिस्ट वॉयसेज नाम के ब्लॉग पर प्रकाशित हुआ है। इसपर समाज के विभिन्न तबकों के 2,500 लोगों के हस्ताक्षर हैं।इसमें मीडिया से कहा गया है, ”क्योंकि हम देख रहे हैं कि आप रिया चक्रवर्ती के पीछे पड़े हो, हमें समझ नहीं आ रहा कि आपने पत्रकारिता के प्रत्येक पेशेवर मूल्य को क्यों त्याग दिया है।”

Exit mobile version