Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों के बाद अब होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Hotels received bomb threats

Hotels received bomb threats

अमरावती। फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों के बाद अब होटलों को बम की धमकी (Bomb Threats) मिली है। तिरुपति के कई होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। इन ईमेल में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक के नाम का जिक्र है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने गिरफ्तार किया था।

धमकियों के जवाब में, पुलिसकर्मियों और खोजी कुत्तों ने होटलों में गहन तलाशी ली, जिससे यह की गई कि यह धमकी (Bomb Threats) एक अफवाह थी। पुलिस अब इन धमकियों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। तिरुपति में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आते हैं इसलिए यहां का होटल बिजनेस काफी अच्छा है।

तीन निजी होटलों को मिलीं धमकियां (Bomb Threats) 

तिरुपति के लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी के पास तीन निजी होटलों को ईमेल के जरिए धमकियां मिली थीं। ईमेल में कथित तौर पर ड्रग माफिया जाफर सादिक का भी नाम लिया गया है। बता दें कि पिछले कई महीनों से फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों को बम की धमकियां मिल रही हैं।

एक दिन पहले ही 85 विमानों को उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें एअर इंडिया के 20 विमान शामिल थे। जिन विमानों को धमकी मिली थी, उनमें 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ानें शामिल थीं।

बच्चों से भरी स्कूली वैन पर सरेआम फायरिंग, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की विभिन्न टीमें उड़ानों पर जारी खतरों को लेकर एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। एक हफ्ते से भी कम समय में 170 से अधिक उड़ानों को बम की धमकी मिली है। इस बीच, सरकार एयरलाइनों को बम की धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है।

Exit mobile version