उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर वर्षा और बिजली गिरने की घटनाओं से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये।
जिले में थाना नांगल के गांव जोला में आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण सर्वोत्तम के नवनिर्मित्त मकान में दरारें आ गईं। बिजली की मोटर और फिटिंग जलकर खाक हो गई। इसी गांव के महेंद्र सिंह,मेहर सिंह और पप्पू के घरों में लगे पानी के पंप और मोटर तक फुंक गए।
भारतीयों की रुचि चीन निर्मित उत्पादों के प्रति घटी
नकुड़ तहसील के खेड़ा अफगान में आकाशीय बिजली गिरने से अनुवार, अंजुम के मकान की छत पर बने पानी के टैंक की दीवारें भरभराकर गिर पड़ी। वहीं बिजली के खंभे पर भी बिजली गिरने से बिजली के तार और खंभों के परखच्चे तक उड़ गए। संयोग से उस वक्त विद्युत आपूर्ति बंद थी इससे कोई अनहोनी घटना नहीं घटी।