Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बब्बन राजभर समेत राजभर समाज के कई नेता भाजपा में हुए शामिल

महाराजा सुहेलदेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बब्बन राजभर समेत राजभर समाज के बड़ी संख्या में लोग रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई, कानून मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई, पार्टी के वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

बब्बन राजभर के साथ 66 सदस्यीय कार्यकारिणी भी भाजपा में शामिल हुए। सुशील राजभर, प्रकाश राजभर, राजेश राजभर, दीपक राजभर हैं।

भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में राजभर समाज के बड़े नेता पूर्व विधायक जहूराबाद समाजवादी पार्टी कालीचरण, मदन राजभर भारतीय संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष मऊ, मोनू राजभर जिला पंचायत सदस्य, ज्ञान भारद्वाज महासचिव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राजकुमार गुप्ता आजमगढ़, अविनाश वर्मा, प्रमोद द्विवेदी, मानवी द्विवेदी समाजवादी पार्टी की सदस्यता छोड़ आज भाजपा में शामिल हुए।

इस मौके पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीएसपी से दो बार से विधायक रहे कालीचरण राजभर ने बीजेपी का दामन थामा है। राजभर दो बार बीएसपी के विधायक रहे। वर्तमान में सपा के नेता हैं। इन्होंने पिछला चुनाव लड़ा था, जिसमें करीब 75 हजार वोट मिले थे।

‘आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व’, शहीद CDS रावत का आखिरी वीडियो संदेश

पाठक ने कहा बीजेपी एक ऐसा परिवार है जहां कोई भी अपनी मेहनत से अपना मुकाम बना सकता है। दूसरी पार्टियों में ऐसा नहीं है। आज कई पार्टियां ऐसी हैं जो व्यक्तिवाद पर आधारित हैं। वहां पार्टी का मुखिया ई परिवार का ही सदस्य होता है। इस मौके पर मंत्री अनिल राजभर ने सभी का स्वागत करते हुए ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोला।

Exit mobile version