Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकार की नाकामी से जा रही कई लोगों की जान, लगाया जाए लॉकडाउन : राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा अब तक उठाये गये कदमों को नाकाफी करार देते हुए सरकार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया है। उल्लेखनीय है कि राहुल पिछले साल लगे देशव्यापी लॉकडाउन की आलोचना करते रहे थे। वही राहुल अब कह रहे हैं कि ‘फुल लॉकडाउन’ ही एकमात्रा रास्ता बचा है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “भारत सरकार समझ नहीं रही है। कोरोना के प्रसार को रोकने का एकमात्र उपाय संपूर्ण लॉकडाउन ही है। लेकिन समाज के कमजोर वर्गों को न्याय योजना की सुरक्षा के साथ।”

उन्होंने कोरोना के कारण हो रही मौतों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, “भारत सरकार की निष्क्रियता कई निर्दोष लोगों की जान ले रही है।”

मस्जिद में सिर्फ 05 लोग ही पढ़े अलविदा की नमाज : फिरंगी महली

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 57 हजार 229 नए मामले सामने आए हैं। बीमारी से तीन हजार 449 लोगों की मौत हो गई।

Exit mobile version