अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी को निरंतर दूसरे दिन भी यहां रुदौली में झटका लगा है। गुरुवार को बसपा के पूर्व जिला सचिव सत्तनलाल गौतम व पूर्व बूथ अध्यक्ष जीशान अहमद समेत कई लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
इसके साथ ही मवई तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ चुके राम कैलाश यादव ने भाजपा में सदस्यता ले ली है। इन सभी नेताओं को भाजपा विधायक/प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने झंडा थमाया।
बसपा नेता सत्तनलाल गौतम ने कहा कि वे भले ही अब तक बसपा में थे, लेकिन यहां रुदौली में पिछले दस वर्षों से विधायक रहे रामचंद्र यादव ने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया। इसी से प्रभावित होकर आज हमने भाजपा में अपनी आस्था जताई है।
उधर मुस्लिम समाज के जीशान अहमद बोले, विधायक जी के विकास कार्यों का ही नतीजा है कि यहां रुदौली में हैट्रिक लगने जा रही है। जिपंस का चुनाव लड़ चुके राम कैलाश ने भाजपा की योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा का झण्डा थाम लेने की बात कही है।