Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिना वैक्सीन लगवाए केंद्र से वापस हुए अनेकों लोग, सामने आई यह वजह

गोरखपुर। कोरोना महाभियान के तहत सीएचसी गोला पर कोविड 19 के टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है। टीकाकरण के लिये लोगों की भीड़ सुबह से लगना शुरू हो जा रहा है। शनिवार को टीकाकरण के लिये तैनात स्टाफ के लेट बैठने से बहुत से पुरूष और महिला वापस चले गयें।

प्राप्त समाचार के अनुसार, नगर पंचायत गोला के गोपालपुर गांव  के  अजय, अश्वनी, ईसत्याक अहमद आदि का कहना है कि सीएचसी गोला  पर करीब 9 बजे सुबह सैकड़ों की संख्या में कोविड19 का टीका लगवाने के लिए हम लोग लाइन में खड़े हो गए थे कि 10 बजे से टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

पैसों के लेन-देन के चलते पीडबल्यूडी के बाबू को बादमाशों ने मारी गोली

टीका लगवाकर हम लोग अपने अपने काम पर चले जायेंगे।  10:45  तक अपने सीट पर  टीका करण करने वाले एनम इत्यादि के सीट पर न बैठने से  बहुत लोग इस अव्यवस्था को कोसते हुए हुए घर चले गए। अजय ने बताया की जब इस सम्बंध में अधीक्षक से शिकायत किया गया तो 11 :30 बजे टीकाकरण शुरू हुआ।

अधीक्षक योगेन्द्र सिंह ने कहा कि आज स्टाफ के लापरवाही के कारण टीका देर से लगना शुरू हुआ  है। लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा  गया है।

Exit mobile version