Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नए सेंसर बोर्ड के नियमों पर फरहान समेत कई प्रोडक्शन हाउस ने किया विरोध

Many production houses including Farhan protested against the new censor board rules

Many production houses including Farhan protested against the new censor board rules

बॉलीवुड इंडस्ट्री नए सेंसर बोर्ड के नियमों में आई विरोध में। दरअसल, जो नया नियम लागू करने की बात हो रही है उसके मुताबिक जो फिल्म पहले से सेंसर सर्टिफिकेशन होने के बाद रिलीज हुई है अगर उसके खिलाफ शिकायत होती है तो फिर से सेंसर उसे देखेगा। इस नियम के खिलाफ कई प्रोड्यूसर्स ने विरोध करते हुए याचिका दायर की है।

दरअसल, सरकार ने सिनेमेटोग्राफ बिल, 2021 के ड्राफ्ट पर 2 जुलाई तक सुझाव मांगे थे। हालांकि कुछ मेकर्स ने सरकार से इस मामले पर और समय मांगा है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि सरकार ने सुझाव मांगे हैं तो हमें देना चाहिए। ये तो अच्छा है कि सरकार कानून बनाने से पहले हमारी राय मांग रही है।
ट्रेन जो यात्रियों समेत अचानक सुरंग से हो गई गायब, उसके बाद जो हुआ…..

वहीं सुधीर मिश्रा का कहना है, फिलहाल कोविड महामारी की वजह से इंडस्ट्री पहले ही नुकसान झेल रही है और अब ये नया नियम सामने आ गया है। वहीं कमल हासन का कहना है कि हम तीन बंदर की तरह आंख, मुंह और कान नहीं बंद कर सकते। लेकिन इस मामले में कई बड़े प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। सबको उनके भी जवाब का इंतजार है। इतना ही नहीं फरहान अख्तर और अनुराग कश्यप ने भी कई प्रोड्यूसर्स के साथ ऑनलाइन याचिका दायर की है।

Exit mobile version