लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट ( Yogi cabinet ) बैठक में अनुपूरक बजट के साथ ही कई अन्य प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप ( PPP) मॉडल पर राजकीय पॉलिटेक्निकों तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का संचालन निजी सहभागिता से किए जाने के संबंध में मुहर लगी है।
योगी सरकार ने पेश किया गया 33 हजार 700 करोड़ का अनुपूरक बजट
इसी तरह अप्रचलित एवं अनुपयोगी कानूनों को निरसित किए जाने हेतु प्रस्तावित उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक 2022 को अधिनियमित कराए जाने के संबंध में कैबिनेट ( Yogi cabinet ) की मुहर लगी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा विधेयक, 2022 को प्रख्यापित कराए जाने के संबंध में कैबिनेट ने मुहर लगाई है।