Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस चौकी में लगी आग, कई हथियार जले

A huge fire broke out in a 24-storey building

A huge fire broke out in a 24-storey building

पटना। बिहार में पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र में सगुना मोड़ पुलिस चौकी में आज अचानक लगी आग (Fire) में कई राइफल और कारतूस जलकर राख हो गए।

सूत्रों ने यहां बताया कि चौकी में गुरूवार दोपहर अचानक आग (Fire) लग गई। आग की लपटें देख चारो ओर अफरा-तफरी मच गई। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकल टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास किया।

सूत्रों ने बताया कि करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में पुलिस के दो राइफल और 100 से अधिक कारतूस के जलकर खाक होने की बात सामने आ रही है।

इस बीच नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राजेश कुमार ने सगुना मोड़ पुलिस चौकी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया और कहा कि आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। इस अगलगी में किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दो राइफल के जलने की बात सामने आई है। यह जांच का विषय है। जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

Exit mobile version