Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना महामारी के कारण कई स्मार्टफोन कंपनियों ने रद्द की लॉन्चिंग

Now only 7,000 branded smartphones, features will be shocked

Many smartphone companies canceled launching due to Corona epidemic

हाल ही में बीते दो महीने में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के कई डिवाइसेज भारत में लॉन्च किए हैं। मार्च में करीब 22 डिवाइसेज पेश हुए हैं, जबकि अप्रैल में 26 डिवाइसेज पेश किए गए हैं। मिड अप्रैल में भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर की वजह से कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने अपकमिंग लॉन्च को रद्द कर दिया है या फिर आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इनमें सबसे पहला नाम का आता है, जिसने Max के लॉन्च इवेंट को पिछले सप्ताह रद्द करने का फैसला किया था। इसके अलावा अन्य कंपनियों ने भी अपने कुछ डिवाइसेज की लॉन्चिंग रद्द की है। आइए, जानते हैं..

मई में स्मार्टफोन कंपनियां मार्च और अप्रैल के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा डिवाइसेज लॉन्च करने की तैयारी में थीं। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 42 नए स्मार्टफोन मई में लॉन्च किए जाने थे। भारत के ज्यादातर राज्यों में पूर्ण या फिर आंशिक लॉकडाउन होने की वजह से कंपनियों ने अपने कई लॉन्च इवेंट को रद्द करने का फैसला किया है। 5G के अलावा ASUS ZenFone 8 Series, POCO F3 GT आदि फोन भारत में इस महीने लॉन्च किए जाने थे। इनमें से कई स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को आगे बढ़ा लिया गया है या फिर रद्द कर दिया गया है।

कम दाम में खरीदें दमदार बैटरी के साथ Realme C20A, जाने फीचर्स

इस स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च आज यानी 12 मई को है। भारत में इसकी लॉन्चिंग अभी नहीं होगी। कंपनी ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि का मुख्य फोकस अभी चुनौती भरे माहौल में ग्राहकों, पार्टनर, कर्मचारियों की सुरक्षा पर है। हम इस समय खतरनाक वायरस से लड़ रहे हैं। इसकी वजह से ASUS Zenfone 8 Series को भारत में देरी से लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है।

इस स्मार्टफोन को 4 मई को भारत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस की दूसरी लहर की वजह से कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग टाल दी है। कंपनी ने इसके रिवाइज लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा POCO, , OPPO के भी अपकमिंग स्मार्टफोन भी भारत में लॉन्च किए जाने थे। ये ब्रांड्स भी अपने स्मार्टफोन्स की लॉन्च को टाल रहे हैं।

‘शक्तिमान’ की बहन को दिल्ली में ICU बेड नहीं मिलने पर हुई मौत

POCO India के डायरेक्टर अनुज शर्मा ने कहा कि इस समय हम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मई में कोई भी डिवाइस लॉन्च नहीं करेंगे। हम जानते हैं कि यह समय हमारे लिए काफी कठिन है। वहीं, Vivo और ने भी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

 

Exit mobile version