नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। इस प्रक्रिया के तहत डीयू ने पारदर्शी दाखिला की कोशिश की है। हालांकि कुछ ऐसे मामले आए हैं, जिसमें एक छात्र ने दो कॉलजों में या एक ही कॉलेज के दो अलग-अलग विषयों में दाखिला के लिए आवेदन किए हैं। कॉलेजों ने इसकी शिकायत डीयू के दाखिला शाखा से की है।
कट-ऑफ पर शिक्षा मित्रों को SC से नहीं मिली राहत
डीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. राजीव गुप्ता का कहना है कि एक छात्र द्वारा दो जगहों पर दाखिला लेने का मामला सामने आया है। हमें जैसे ही पता चला छात्र को बुलाकर उसे डीयू के नियमों की जानकारी दी गई और एक विषय से दाखिला वापस लेने के लिए कहा गया है। छात्र ने ऐसा किया। हमें यह सटीक जानकारी नहीं है कि ऐसा कितने छात्रों ने किया है, लेकिन हम इसे क्रॉसचेक जरूर करेंगे और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
डीयू में दाखिला से जुड़े एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि छात्र जब डीयू में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तभी वह दो मेल आईडी से दो फार्म भर देते हैं। इसके बाद एक ही छात्र दो अलग-अलग आईडी से अलग-अलग विषयों की कटऑफ में उसका बेस्ट फोर आने पर दाखिला के लिए आवेदन करता है।