Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM, शाह समेत कई दिग्गजों नेताओं ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। आज देशभर में विजयादशमी या दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके के लिए देशवासियों को शुभाकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं।

इसके अलावा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने देश को बधाई दी है। उधर, आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने विजयदशमी के मौके पर ‘शस्त्र पूजा’ की।

रावण दहन के बाद क्यों खाई जाती है जलेबी, जानिए प्रभु राम से जुड़ी इस प्रथा के बारें में

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि, विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभाकामनाएं

देशभर में मनाया जा रहा दशहरे का त्योहार

आज देशभर में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है। सुबह से घरों में दशहरे का पूजन किया जाएगा वहीं शाम को कई रामलीला के समापन के साथ रावण दहन का कार्यक्रम होगा। रावण दहन को भारतीय परंपरा में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में देखा जाता है और हर साल विजयादशमी के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन किया जाता है।

 

Exit mobile version