भारत में एक बार फिर कोरोना महामारी ने अपना विकराल रूप ले लिया है। लोग इसकी चपेट में आते जा रहें हैं। वहीं आज मराठी फिल्म उद्योग के लिए आज यह बहुत बुरी खबर है। दिग्गज एक्टर किशोर नांदलस्कर (Kishore Nandalskar) का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया।
बता दे उन्हें कुछ दिनों पहले ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने मंगलवार (20 अप्रैल) को दोपहर करीब 12.30 बजे अंतिम सांस ली। कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी। वे सांस और तालु की तकलीफ जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे। नांदलस्कर पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से पीड़ित थे। वे मराठी फिल्मों के बड़े स्टार थे. किशोर नांदलस्कर ने न केवल मराठी सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया।
अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने महिला पर चलाई गोली, मामला दर्ज
कोविड सेंटर में दाखिल कराने से पहले उन्हें सांस लेने और बात करने में काफी तकलीफ हो रही थी। उनका ऑक्सीजन लेवल भी बहुत गिर गया था।’दो दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं भी निभाईं थीं और एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने 1989 में मराठी फिल्म ‘इना मीना डीका’ से फिल्म जगत में डेब्यू किया था। उन्होंने मराठी फिल्मों ‘मिस यू मिस’, ‘भविष्याची ऐशी तैशी’, ‘गाव थोर पुढारी चोर’, ‘जरा जपुन करा’, ‘हैलो गंधे सर’, ‘मध्यममार्ग – द मिडिल क्लास’ जैसी अनेकों फिल्मों में काम किया था।