Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मार्कस स्टोयनिस ने कहा- मोटिवेशन कोहली के लिए कोई समस्या नहीं

virat kohli

विराट कोहली

नई दिल्ली| 27 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले दोनो ही टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुईं हैं। लगभग दो महीने तक चलने वाले इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा है कि कोहली मैदान पर हमेशा मोटिवेट रहते हैं।

सूर्यकुमार यादव ने किया कोहली से हुई मैदान पर जुबानी जंग को लेकर खुलासा

ईसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘विराट को लेकर चिंता ना करें। वह हर मुकाबले के लिए तैयार रहते हैं, जो भी वह खेलते हैं। हां, शायद इस बार ज्यादा मोटिवेशन हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि 110 प्रतिशन से ज्यादा कोई मोटिवेशन हो सकती है। तो देखते हैं मुझे यकीन है कि कोहली पूरी तरह से तैयार हैं। वह अपने बच्चे के जन्म के लिए घर जा रहे हैं, जो मेरे ख्याल में एकदम सही फैसला है। मुझे लगता है कि वह इससे ज्यादा मोटिवेट होंगे।

स्टोयनिस ने कहा कि कोच लैंगर और टीम ने कोहली के खिलाफ खास रणनीति बना रखी है। उन्होंने कहा, ‘जाहिर तौर पर, कोहली एक महान खिलाड़ी हैं और ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी, वही करते हैं, जो वह चाहते हैं, आपके पास अपने प्लान होते हैं और उस दिन आप ज्यादा प्रतिस्पर्धी होते हैं और आप उम्मीद करतै हैं कि नतीजा आपके पक्ष में आए।

Exit mobile version