फिल्म ‘मर्दानी’ में विलेन का धांसू किरदार निभाने वाले ताहिर भसीन (Tahir Raj Bhasin) ने अलग पहचान बना ली हैं। उनकी एक्टिंग ने लोगों को हैरान कर दिया था। लेकिन ये रोल मिलना उनके लिए आसान नहीं था। बता दे यशराज फिल्म्स में जगह मिलने के लिए स्ट्रगलिंग एक्टर्स खूब मेहनत करते हैं, लिहाजा ताहिर ने भी की तभी तो उन्हें 250 बार रिजेक्ट किए जाने के बाद ही फिल्म में रोल निभाने का मौका मिला।
250 बार किया गया था रिजेक्ट
एक्टर ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) का कहना है कि फिल्म ‘मदार्नी’ के लिए आदित्य चोपड़ा द्वारा साइन किए जाने से पहले उन्हें लगभग 250 बार रिजेक्ट किया गया था। ताहिर का कहना है, ‘जो कुछ भी सार्थक होता है उसमें समय लगता है और जब मैं पहली बार मुंबई आया तो मुझे यह समझ में आया था। ‘मदार्नी’ से तीन साल पहले मुझे लगभग 250 ऑडिशन से खारिज कर दिया गया था, लेकिन मैंने इसे पॉजिटिव फ्यूल और प्रतिक्रिया के रूप में इस्तेमाल किया।’
ZEE5 ने TVF के साथ कंटेंट पार्टनरशिप की घोषणा की
आगे उन्होंने कहा कि अनगिनत रिजेक्शन के बावजूद कभी उम्मीद नहीं खोई। ताहिर (Tahir Raj Bhasin) ने कहा, ‘शक्ति हिट होने में और आगे बढ़ने की इच्छा में निहित है। आज की दुनिया उस सरल संदेश के बारे में है जब हम सभी एक अप्रत्याशित समय से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं। साहस के साथ आने वाले समय में परीक्षा के लिए खुद को बेहतर, फिटर और मजबूत बनाते है।’