नई दिल्ली| आज मंगलवार को हरे निशान पर शेयर बाजार बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 9.71 अंकों की बढ़त के साथ 46,263.17 और निफ्टी 9.70 अंकों की तेजी के साथ 13,567.85 के स्तर पर बंद हुआ।
भारत दो दशकों में दुनिया की शीर्ष होगी तीन अर्थव्यवस्थाओं में
कमजोर वैश्विक संकेतों और इंफोसिस, टीसीएस तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में नरमी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 130 अंक से अधिक गिर गया।इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 135.05 अंक यानी 0.29 प्रतिशत टूटकर 46,118.41 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 48.55 अंक यानी करीब 0.36 प्रतिशत गिरकर 13,509.60 पर था।
कल आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और कोटक बैंक के शेयरों में तेजी तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच सोमवार को सेंसेक्स 154 अंक बढ़कर नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 46,373.34 अंक तक गया।