Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल निशान पर

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले मिक्स्ड संकेतों से हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।  हैवीवेट HDFC, रिलायंस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 700 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा कमजोरी आई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 704.22 अंकों (1.17 फीसदी) की गिरावट के साथ 59,280.48 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 181.70 अंक (1.02 फीसदी) गिरकर 17,675.55 पर पहुंच गया। पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 1,158.63 अंक या 1.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,984.70 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 353.70 अंक या 1.94 प्रतिशत गिरकर 17,857.25 पर बंद हुआ।

दीपावली और छठ पर रेलवे का तोहफा, लखनऊ से चलेंगी इतनी त्योहार स्पेशल ट्रेनें

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं, एचडीएफसी, आयशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा, एनटीपीसी और बीपीसीएल के शेयर लाल निशान पर खुले।

हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 258.56 अंकों की गिरावट के साथ 60,884.77 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.20अंकों की गिरावट के साथ 18,138.75 के स्तर पर खुला।

Exit mobile version