Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

246 अंक नीचे खुला था बाजार, निफ्टी में 35 पॉइंट्स की तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

नई दिल्ली। बाजार (Market) में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 85.90 पॉइंट्स बढ़कर 55,550 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 35 अंक की बढ़त के साथ 16,630 पर बंद हुआ। फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स बढ़त में हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 388 पॉइंट्स बढ़कर 56,247 पर हुआ बंद

आज सेंसेक्स (Sensex) 246 अंक नीचे 55,218 पर खुला था। इसने 55,833 का ऊपरी और 55,049 का निचला स्तर बनाया। इसके सभी 30 में से 16 बढ़त में और 14 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में सनफार्मा, डॉ. रेड्‌डी, पावरग्रिड, टाइटन, एशियन पेंट्स और आईटीसी रहे। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, SBI, कोटक बैंक, HDFC बैंक में भी तेजी रही।

इनके अलावा ICICI बैंक, रिलायंस, टेक महिंद्रा और HCL टेक में भी मामूली बढ़त थी। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में मारुति, नेस्ले, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TCS, अल्ट्राटेक, एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक के साथ इंफोसिस का भी शेयर नीचे बंद हुआ।

विधानसभा चुनाव परिणामों के बीच शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स 1262 अंक उछला

लिस्टेड कंपनियों में से 2,079 के स्टॉक बढ़त में और 1,261 के नीचे हैं। 89 शेयर्स एक साल के ऊपरी और16 निचले स्तर पर हैं। 447 स्टॉक अपर और 134 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हो सकता है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 252.83 लाख करोड़ रुपए है, जो कल के ही बराबर है।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 35 पॉइंट्स की तेजी के साथ 16,630 पर बंद हुआ। यह 16,258 पर खुला था और 16,470 का निचला तथा 16,694 का ऊपरी स्तर बनाया। इसके चार प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, बैंकिंग, फाइनेंशियल और मिड कैप बढ़त में रहे।

शेयर बाजार गिरावट के चलते आज मिली राहत

निफ्टी (Nifty) के 50 में से 28 स्टॉक तेजी में और 22 गिरावट में हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में मारुति, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले हिंडालको रहे। बढ़ने वालों में सिप्ला, भारत पेट्रोलियम, कोल इंडिया, JSW, और इंडियन ऑयल का शेयर रहा। इससे पहले गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 817 पॉइंट्स (1.5%) बढ़कर 55,464 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 249 अंक (1.53%) बढ़त के साथ 16,594 पर बंद हुआ था।

Exit mobile version