लखनऊ के पीजीआई साउथ सिटी चौकी के सामने बने कल्याण मैरेज लॉन को जेसीबी मशीन से गिराने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से जेसीबी मशीन और एक रोल बरामद किया है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल रवाना किया गया है।
थाना प्रभारी पीजीआई ने बताया कि मंगलवार को आरोपित यूनिटेक अपार्टमेण्ट साउथ सिटी निवासी संजय सिंह, परवर पश्चिम मोहनलालगंज निवासी द्वकेश कुमार द्विवेदी, सरोजनीनगर रहिमाबाद निवासी शिवाकान्त यादव और बन्थरा रायलीन खेड़ा निवासी दीपू को गिरफ्तार किया गया है।
पत्थर से कुचलकर की माँ की निर्मम हत्या, आरोपी पुत्र गिरफ्तार
आरोपितों के कब्जे से 2 जेसीबी मशीन और एक रोलर बरामद हुआ है। सैनिक नगर रायबरेली रोड पीजीआई निवासी जगजीत सिंह का साउथ सिटी चौकी के सामने कल्याण मैरेज लॉन है। जिसमें दो कमरे, बाथरूम, बरामदा व सेड बना हुआ था। लॉन की देख रेख के लिए आठ दस मजदूर रात में इसी में रहते है। शुक्रवार तड़के करीब 3.30 बजे एएस पब्लिक स्कूल की ओर से 40, से 50 व्यक्ति पहुंच गए थे। दबंग जेसीबी मशीन से लॉन तोडऩे लगे थे।
विरोध करने पर आरोपितों ने मजदूरों की पिटाई कर दी थी और उन्हें बन्धक बना लिया था। लॉन मालिक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।