Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेम जाल में फंसाकर की शादी, फिर कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी गिरफ्तार

Love Jihad

Love Jihad

एक दूसरे समुदाय के युवक ने युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। घर से भगा ले जाने के बाद उससे शादी की। फिर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया। जब इस मामले की जानकारी पीड़ित युवती के परिवार को हुई तो आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। युवती को उनके परिवार के सुपुर्द किया।

करनैलगंज बाजार में रहने वाला नियाज़ अहमद गांवों में घूम-घूमकर चूड़ी व कॉस्मेटिक सामान बेचता है। इसी बीच उसने दूसरे गांव की एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसे लेकर 19 सितम्बर को फरार हो गया। युवती के परिजन सम्भावित स्थानों पर उसकी खोज करते रहे। 23 सितम्बर को आरोपी ने गोण्डा कचहरी में धोखे से पांच सौ रुपये के स्टाम्प पेपर पर एक वैवाहिक घोषणा पत्र तैयार करवाकर लड़की के मूल नाम के आगे बानो लिखकर जबरन हस्ताक्षर करवा लिया। इसमें गवाह के रूप में उसके पिता शमीम अहमद व मां सलमा बानो बनी।

मामले की जानकारी होने पर लड़की के परिजन 24 सितम्बर को जब आरोपी नियाज के घर गये तो आरोपी के परिजनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घटना से आहत परिजन कोतवाली पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने अन्य धाराओं के साथ विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिबंध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके लड़की को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि कर्नलगंज क्षेत्र की एक युवती के साथ धोखाधड़ी कर शादी रचाने व धर्म परिवर्तन की बात प्रकाश में आई थी। जिस पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रकरण में पीड़ित युवती की बरामदगी कर ली गई है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पीड़िता के बयान के आधार पर अन्य धाराओं का समावेश करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version