Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विवाहिता ने किया आत्मदाह का प्रयास

Burnt Alive

Burnt Alive

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुरके बार क्षेत्र में विवाह के 12 वर्ष होने के बाद भी बच्चा न होने पर ससुरालियों की प्रताड़ित से तंग आकर एक विवाहिता ने रविवार को आत्मदाह (Self-Immolation)  करने का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम वस्त्रावन निवासी रघुवीर साहू ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसने अपनी बहन सोनम की शादी 12 वर्ष पूर्व कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमालपुर निवासी अखिलेश साहू के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज से यथाशक्ति दान दहेज देकर की थी लेकिन शादी के बाद से ही उसके पति सहित ससुराली जन उसे अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे।

शादी के बीते इतने वर्षों में उसकी बहन को कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ, जिस कारण उसका पति अखिलेश ससुर नाथूराम सास कुसुम और देवर अनिल लगातार उसकी बहिन को प्रताड़ित करते रहते थे और बच्चा पैदा न करने का दोषी भी ठहराते थे। ससुरालियों की इस प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बहन ने आज खुद पर केरोसीन डालकर आग (Self-Immolation) लगा ली जिससे बहन करीब 80 प्रतिशत जल गई।

गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन हालत गम्भीर होने पर उसे चिकित्सकों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। भाई रघुवीर साहू द्वारा कोतवाली तालबेहट पुलिस को दिए शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ 323, 504 व 498ए धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Exit mobile version