Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गैंगरेप के बाद विवाहिता को जिंदा जलाया, इलाके में मचा हड़कंप, भारी पुलिस बल तैनात

burnt alive after gangrape

burnt alive after gangrape

सीतापुर। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को गैंगरेप के बाद विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। किसी तरह पीड़िता गांव मे पहुंची। उसकी हालत देखकर लोगों की सांसे फूल गई। ऐसे मे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसे सीएचसी मे भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद से पूरे इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मामले को देखकर मौके पर एएसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे और लोगों से जरूरी पूछताछ की। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

नैमिषारण्य के श्रीनगर निवासी रामकिशन 60 वर्ष पुत्र कढ़िले गुरूवार को ठेलिया चलाने मिश्रिख गया था। वहां से शाम को अपने घर श्रीनगर आ रहा था। मिश्रिख में ही उसे शीलू 35 वर्ष पत्नी सुनील निवासी कुर्सी हड़ौरा थाना संदना मिली। जिसे ठेलिया पर बैठाकर रामकिशन अपने घर श्रीनगर ले आया और रात मे तीन लड़कों के साथ मिलकर विवाहिता के साथ गैंगरेप किया। सुबह होने पर उसने विवाहिता को जलाने का भी प्रयास किया। जली अवस्था मे महिला किसी तरह छूटकर श्रीनगर से वापस मिश्रिख की तरफ जा रही थी।

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

श्रीनगर गांव से लगभग 200 मीटर दूर पर छोटेलाल अपनी पत्नी गुड़िया देवी के साथ रहते हैं। पीड़ित विवाहिता वहां पहुंची और रोने लगी तो गुड़िया देवी ने उसे अपने घर बिजान ग्रन्ट बकैना ले जाकर कपड़े बदलवाये। जोगी बाबा के स्थान पर रहने वाली पुजारिन मुन्नी देवी निवासी विजान ग्रंट बकैना ने बताया कि पीड़िता हमारे गांव आई थी हमने और गुड़िया देवी ने उसे कपड़े दिए।

बाद मे उसने अपने लड़के शिवपूजन के पास फोन करवा देने की बात कही। जिसपर गावं के ही बबलू ने पीड़िता के लड़के शिवपूजन के पास फोन कर घरवालों को सूचना दी। कुछ देर बाद घरवाले मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मिश्रिख सीएचसी मे भर्ती कराया। एएसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह भी गांव गये और उन्होने ग्रामीणों से पूछताछ की।

Exit mobile version