Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साड़ी के फंदे से झूल विवाहिता ने की आत्महत्या

Suicide

Suicide

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवा गांव में मंगलवार को एक विवाहिता ने अपने कमरे में साड़ी के फंदे से झूल कर अपनी इहलीला समाप्त (Suicide) कर ली। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी। डॉग स्क्वाड व फोरेंसिंक टीम ने भी घटनास्थल की जाँच पड़ताल की।

उक्त गाँव निवासी संजय सिंह की पत्नी रूपा सिंह 30 वर्ष मंगलवार को अपने कमरे के गार्डर में लगे पंखे के हुक में साड़ी का फंदा बनाकर जान (Suicide) दे दिया। उसके पति सुबह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने गए थे। बड़ा बेटा कार्तिक 9 वर्ष भी स्कूल चला गया। जुड़वा सन्तान वीरू व परी 6 वर्ष घर से बाहर खेलने चले गए।

घर में संजय की पत्नी रूपा अकेली थी। लगभग 11 बजे संजय के भतीजे रवि सिंह व उनके एक रिश्तेदार कहीं से घर लौटे तो पाया कि मकान का बाहरी दरवाजा अंदर से बंद है। उन लोगों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। तो किसी अनहोनी की आशंका वश वे लोग घर की ऊंची चहार दीवारी पर बाहर से सीधी लगाकर आँगन में पहुँचे।

वहां से देखा तो उसका शरीर फंदे से झूल रहा था। सूचना पर पति संजय सिंह भी रोते विलखते घर पहुंचे। आस पास के लोग व 112 नम्बर डायल पुलिस मौके पहुंच कर शव को नीचे उतरवाए।

एएसओ सन्तोष कुमार राय हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिले के डॉग (शौर्या) स्क्वाड व फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।

Exit mobile version