मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के चफला गांव निवासी प्रेमनाथ की पत्नी सुधा (21) ने सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। मायके पक्ष ने थाने पर तहरीर देकर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
लालगंज थाना अंतर्गत दुबार कला पुलिस चौकी क्षेत्र के चफला गांव निवासी प्रेमनाथ की पत्नी सुधा ने संदिग्धहाल में कच्चा मकान के बड़ेर में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
सुधा का मायका मड़िहान थाना क्षेत्र के रेक्सा खुर्द गांव में है। घटना की खबर मिलने के बाद मृतका की मां रजवंती देवी ने लालगंज थाने पर तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। तीन वर्ष पूर्व सुधा की शादी प्रेमनाथ से हुई थी।
प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।