भदोही। जिले में शुक्रवार की सुबह पति से विवाद होने पर पत्नी ने फांसी (Suicide) लगा ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के घाटमपुर चकापुर गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र रोशन (20 वर्ष) की शादी 28 मई 2030 को कादीपुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी निवासी चंद्रशेखर की पुत्री पूजा (19 वर्ष) के साथ हुई थी। बताया जाता है कि पूजा पति से नये मोबाइल की मांग कर रही थी, जिसको लेकर पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
शुक्रवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिसको लेकर पूजा ने कमरे के खाकर में लगे क्लैम्प में साड़ी से लटक कर जान दे दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर थाने आई। कोतवाल नागेंद्र सिंह ने बताया कि मायका पक्ष को सूचना दे दी गई है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।